लोगों को बचाने में पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना ग्रस्त




Listen to this article

गगन नामदेव
लोगों को बचाने के लिए मुहिम चलाने के साथ सावधानी के नियमों का पालन कराते हुए पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हो रहे है। हरिद्वार जनपद में लगातार ऐसे मामले आ रहे है। बुधवार को हरिद्वार के एक पुलिस​कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि एक दिन पहले भी एक पुलिसकर्मी में पुष्टि हुई थी।
सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि कोरोना के 28 मरीजों के मामले सामने आए। हरिद्वार शहरी क्षेत्र में 5, बहादराबाद से 7, रुड़की से 14, भगवानपुर से 2 मरीजों के मामले सामने आए। स्वस्थ होने पर 5 को डिस्चार्ज किया। प्राथमिक लक्षणों के आधार पर 2573 लोगों के सैंपल लिए। कोविड केयर सेंटरों में अब 61 मरीज भर्ती है। जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 10461 हो गई है। जिले से 190904 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 188931 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 1670 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।