निशंक विरोधी गुट को झटका, भाजपा के सर्वे में निशंक सबसे ऊपर












Listen to this article

नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वर्तमान सिटिंग सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट मिला तो भाजपा इस सीट पर विजयश्री का वरण करेंगी। हालांकि टिकट के दावेदारों में संगठन महामंत्री नरेश बसंल, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का नाम भी चल रहा है।
लोकसभा चुनाव 2019 की आर्दश आचार संहिता लागू होने वाली है। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कराने की कमोवेश सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है। ऐसे में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशी भी क्षेत्रों में जनसंपर्क करने में जुटे है। हरिद्वार सीट की बात करें तो यहां शुरूआती दौर में भाजपा सभी पार्टियों पर भारी पड़ती दिखाई पड़ रही है। भाजपा नेताओं के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गए है। नेता लगातार क्षेत्रों का दौरा कर जनता का मन जानने का प्रयास कर रहे है और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे। भाजपा की ओर से टिकट वितरण का कार्य करने से पूर्व संगठन की ओर से प्रत्याशी के नामों पर सर्वे का कार्य पूरा कराया गया है। क्षेत्र की जनता में मजबूत पकड़ रखने वाले दमदार और साफ छवि के प्रत्याशी के नामों का सर्वे कराया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा के सर्वे में सिटिंग सासंद रमेश पोखरियाल निशंक का नाम सबसे आगे है। निशंक का पांच साल का कार्यकाल भाजपा की नजर में बेहतर रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का झुकाव भी निशंक की ओर दिखाई दिया। वही बाबा रामदेव से नजदीकियां भी निशंक को फायदा पहुंचा रही है। इसी के साथ क्षेत्र में उनकी पकड़ भी मजबूत दिखाई पड़ी है। संगठन के सर्वे में निशंक हरिद्वार सीट पर भाजपा के प्रबल दावेदार के तौर पर उभरकर आए है। ऐसे में निशंक के हरिद्वार लोकसभा सीट पर बतौर प्रत्याशी एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरने की पूरी संभावना बन गई है। इसी के साथ निशंक विरोधी गुट को एक बार फिर करारा झटका महसूस होगा।