न्यूज 127.
आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में गृह परीक्षा 2025 का परीक्षा फल घोषित किया गया। परीक्षा फल पाकर सफल छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष गन्ना समिति ज्वालापुर सुरेश चौहान और प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दीप प्रज्वल कर और मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिन छात्र/छात्राओं को परीक्षा में स्थान नहीं मिला है उन्हें और अच्छे से परीक्षा की तैयारी करनी है। इस अवसर पर सुरेश चौहान ने कहा कि आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस विद्यालय से निकलने वाले छात्र-छात्राएं विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने पर आदर्श पब्लिक स्कूल अम्बुवाला के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा और आदर्श जूनियर हाई स्कूल पथरी के प्रधानाचार्य अरुण भारद्वाज और दीक्षा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका नीरा चौहान और प्रिया पब्लिक स्कूल अजीतपुर की सोनम सिसोदिया को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कक्षा 6 में कन्हैया प्रथम, पूर्वी दूसरे और मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 7में क्रिश प्रथम, जिया शेरवाल दूसरे और हिबा तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 8 में मनीष कुमार प्रथम, अविश चौहान दूसरे और वंशिका तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 9 बालिका वर्ग में वेदांशी प्रथम, आयुषी पाल दूसरे और फ़ैइज़ा तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 9 बालक में वंश प्रथम, दीपांशु द्वितीय और कुणाल तेगवाल तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 11 में दिव्या प्रथम, शिबा परवीन द्वितीय और सुनैना तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर योगेंद्र चौहान और कटारपुर के प्रधान सचिन कुमार, खेल कोच भारत भूषण, राहुल चौहान, अरुण रेड्डी, सचिन आर्य को भी सामाजिक कार्य के लिए विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह चौहान, विकास यादव, अरुणा यादव, अजय यादव, अनुपमा चौहान, शाहिद अली, सुरेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, अमित चौहान, वीर सिंह, कामेश कश्यप, अनीता चौहान, रजनी सैनी, छवि सैनी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।