लक्सर क्षेत्र में खनन के वाहन ने फिर ली तीन की जान




Listen to this article

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम फिर एक अवैध खनन के वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया बता दें हाल ही में यह दुर्घटना की दूसरी बड़ी घटना है 2 दिन पहले लक्सर रोड पर ही अवैध वाहन की चपेट में आकर एक युवक और मासूम बच्चे की मौत हो गई थी जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी इस घटना के सामने के आने के बाद एसएसपी ने संबंधित क्षेत्र की पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था अब यह दूसरी घटना सामने आई है ग्रामीणों का हंगामा जारी है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रही है।