सड़क का गड्ढा दे गया रिक्शा चालक को जीवनभर का दर्द




Listen to this article

न्यूज 127.
बरसात के दौरान सड़कों पर हुए गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। यही गड्ढा रूड़की में एक ई रिक्शा चालक को जीवनभर का दर्द दे गया। ई रिक्शा चालक के साथ उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब एक दूधिया की बाइक का पहिया गड्ढे में जा गिरा और बाइक अनियंत्रित हो गई।
बताया गया कि इसी दौरान बाइक पर रखी एक तेजाब की बोतल भी गिर गई और उसके ऊपर वाहन का पहिया चढ़ गया। पहिये के प्रेशर से तेजाब की बोतल का ढक्कन खुल गया और तेजाब उछल कर उधर से जा रहे एक ई रिक्शा चालक के चेहरे पर जा गिरा। इस हादसे में रिक्शा चालक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। किसी तरह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, इसमें ई रिक्शा चालक चेहरे पर तेजाब गिरने के बाद उससे हटाकर बचने का प्रयास कर रहा है।