नवीन चौहान, हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। अरोपी के कब्जे से सट्टे की पर्चियां और करीब चार हजार की नगदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि पुलिस को सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापा मारकर आरोपी वसीम पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया।
सट्टे की खाईबाडी करते गिरफ्तार



