वरिष्ठ आईपीएस अभिनव कुमार को नए साल पर पदोन्नति




Listen to this article

नवीन चौहान
वरिष्ठ आईपीएस अभिनव कुमार को नए साल 2021 में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति मिली है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।
उत्तराखंड कैडर के साल 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार की गिनती तेज तर्रार अफसरों में की जाती रही है। उन्होंने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कई अभिनव प्रयोग किए है। अपराधियों को काबू करने का उनका अपना तरीका है।
देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आईपीएस अभिनव कुमार को पदोन्नति का बैच पहनाया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, पुष्पक ज्योति ने भी शुभकामनाएं दी है।