न्यूज 127.
एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए।
यह घटना मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की ज़ाकिर कॉलोनी का है। यहां के पुराने कमेले के एक कारखाने में युवक का अधजला शव मिला है। पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।