फैक्ट्री मालिक व प्रोपर्टी डीलर समेत चार युवक जिस्मफरोशी करते गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। एंट्री हयूमन ट्रैफिकिंग सेल और श्यामपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से छापामार कर जिस्मफरोशी कर रहे चार युवकों व एक महिला को रंगेहाथों पकड़ा है। युवती हरियाणा की रहने वाली बताई गई है। जबकि एक युवक मौके से भागने में कामयाब रहा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि श्यामपुर क्षेत्र में एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये एंटी हयूमन टैफिकिंग सेल और श्यामपुर पुलिस की टीम गठित की। पुलिस की टीम ने एक घर पर छापा मारा। जहां से चार युवकों को एक महिला के साथ रंगेहाथों जिस्मफरोशी करते हुये पकड़ा गया। पूछताछ में चारों ने अपने नाम योगेंद्र कुमार उर्फ गौरव पुत्र रमेश सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर, शैलेंद्र तिवारी पुत्र एसएन तिवारी निवासी शिवालिक नगर, रानीपुर ,जाहिद पुत्र हनीफ निवासी इंद्रानगर, कोटद्वार,शौकत अली पुत्र अरशद अली निवासी इंद्रानगर कोटद्वार व महिला ख्वाहिश सिंह उर्फ दीपा निवासी टीसीएस नगर गुरुग्राम हरियाणा बताया गया है। जबकि फरार व्यक्ति का नाम नबाव निवासी पांवधोई ज्वालापुर बताया गया है। योगेंद्र फैक्ट्री मालिक और शैलेंद्र प्रोपर्टी कारोबारी है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है।