पुलिस की मुस्तैदी ने हत्याकांड होने से रोका, दो शार्प शूटर गिरफ्तार




Listen to this article

वेस्ट यूपी के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, हरिद्वार में दो लोगों की करनी थी हत्या
हरिद्वार। तीस लाख की सुपारी लेकर दो लोगों की हत्या करने आये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो शार्प शूटरों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो शार्प शूटर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल दो तमंचे और जिंदा कारतूस और इंडिकार कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कनखल पुलिस सोमवार को सिंहद्वार के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक इंडिका कार को चेकिंग के लिये रोका। कार के रुकते ही दो युवक उतरकर भाग निकले। पुलिस को शक हो गया। कार सवार दो युवकों को पकड़ लिया गया। कार की तलाशी ली गई तो उसमे अवैध हथियार मिले। जब पकड़े गये युवकों से पूछताछ की गई तो चौकाने वाले खुलासे हुये।

a02

पकड़े गये आरोपी ने अपने नाम कपिल शर्मा पुत्र मदन सेन शर्मा निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर यूपी और नितिन उर्फ आजाद उर्फ केके पुत्र सुरेंद्र निवासी फफूंदा थाना खरखौदा जिला मेरठ यूपी बताया। पूछताछ में नितिन ने पुलिस को बताया कि उसकी कासना जेल ग्रेटर नोडया में सोनू राठी और राहुल राठी से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद दोस्ती हो गई। सोनू ने मिलकर काम करने की बात कही। इसी के चलते सोनू ने 30 लाख की सुपारी लेकर हरिद्वार के दो लोगों की हत्या करने का काम दिया। इसी हत्याकांड को अंजाम देने के लिये वह हरिद्वार आये थे। जिसकी हत्या करने थी उसकी जानकारी सोनू और राहुल को पता है। जिसकी हत्या करनी थी उसका चेहरा दिखाने पर 15 लाख और काम होने के बाद 15 लाख देने की बात तय हुई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। भा भी भे भि