डॉक्टर कर रहा था अवैध रूप से पेट में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण, टीम ने पकड़ा




मेरठ. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग टीम अपने साथ लिंग निर्धारण के लिये सर्वहित अस्पताल मे महिला को लाई। इस महिला ने दलाल मनीष के जरिए आठ हजार रूपये में डाक्टर अनिल से लिंग जांच करानी तय की। महिला ने दो- दो हजार के चार नोट जमा कराये, जिसमें से दो नोट डाक्टर अनिल शर्मा की जेब से और दो नोट दलाल कम्पाउंडर मनीष की जेब से बरामद किये गये है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन नोटों के नम्बर पहले ही नोट कर लिए थे। मेरठ और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त छापेमारी करते हुए डाक्टर और दलाल को गिरफ्तार करके थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ स्वास्थ्य विभाग की टीम से सम्पर्क करके संयुक्त रूप से छापा मारा, इस टीम में मेरठ और हरियाणा से एक-एक डिप्टी सीएमओ मौजूद थे। डमी महिला ने बताया कि जांच के दौरान डाक्टर ने लिंग निर्धारण करते हुए बेटी होने की जानकारी दी। वही डाक्टर का कहना है कि उसको फसाया जा रहा है। वही हरियाणा की सूचना पर मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने दलाल.कम्पाउंडर से सम्पर्क साधते हुए जांच की तैयारी की थी। हालांकि डिप्टी सीएमओ जांच में लड़का होने की बात कह रहा है वही डमी महिला का कहना है कि जांच में डाक्टर ने उसे बेटी बताई है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *