चंडीघाट से पकड़ा गया गुलदार की खाल के साथ तस्कर




Listen to this article

न्यूज 127.
वन विभाग की टीम ने श्यामपुर रेंज में चंडीघाट पुल के पास से एक व्यक्ति को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उससे कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। वन विभाग की टीम अब उसके अन्य साथियों की तलाश में भी दबिश देने की बात कह रही है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार के निर्देशन में हरिद्वार एवं श्यामपुर रेंज की संयुक्त टीम द्वारा श्यामपुर रेंज के अन्तर्गत चाण्डी नमामि गंगे घाट से अभियुक्त जसपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह, निवासी ग्राम खलाड़ी, तहसील-पुरोला, जिला उत्तरकाशी को एक काले रंग के बैग जिसमें गुलदार की एक खाल रखी हुई थी, के साथ गिरफ्तार किया गया। गुलदार भारतीय वन्यजीव संरक्षण
अधिनियम 1972 यथासंशोधित 2023 के अनुसूचि-1 में दर्ज है। प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2, 9, 39, 48, 51 के अन्तगर्त वन अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जिला कारागार हेतु निरूद्ध किया गया है। वर्तमान में प्रकरण में जांच गतिमान है। इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को पकड़ने हेतु सर्च अभियान/दबिश आदि की कार्यवाही की जा
रही है।
गठित टीम के सदस्यों में पंकज ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी, श्यामपुर रेंज, शैलेंद्र सिंह नेगी वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार, हरिद्वार, राजकुमार वन दरोगा, विनिता पाण्डेय वन दरोगा, अजीत सिंह वन रक्षक, गौतम भारती वन रक्षक, ललित वन रक्षक, राहुल नेगी, वन रक्षक आदि वन कर्मचारी सम्मिलित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *