शराब का नशा कर स्नान के लिए पहुंचा दंपत्ति, बैग में मिली बोतल




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में अब लोग पिकनिक, मौज-मस्ती, सैर-सपाटे के लिए अधिक आने लगे हैं। स्थानीय लोग बार बार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की बात कह रहे हैं लेकिन समस्या जस की तस है। ऐसे में तीर्थ नगरी की आस्था प्रभावित हो रही है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब अपर रोड के एक दुकानदार ने एक महिला को अपनी दुकान से सामान चोरी करते हुए पकड़ लिया।

बहसबाजी हुई तो पता चला कि महिला शराब के नशे में है। यह महिला काफी उम्र दराज थी, उसके साथ मौजूद व्यक्ति जो अपने आपको महिला का पति बता रहा था वह भी नशे में था। एक दुकानदार ने महिला का बैग चैक किया तो उसके अंदर से शराब की बोतल मिली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह पंजाब से बैसाखी स्नान के लिए हरिद्वार आए हैं।

इसके बाद दुकानदारों ने दोनों को खूब नसीहत किया। यह तक कह दिया कि महिला होकर यहां तीर्थ स्थल पर शराब पीकर आयी हो, शर्म आनी चाहिए। यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा, दुकानदार से बहस कर रही महिला को उसका कथित अपने साथ ले गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।