न्यूज 127.
अवैध रूप से स्मैक की सप्लाई देने जा रहे एक नशा तस्कर को देहरादून पुलिस ने अपनी सटीक जानकारी के बाद जाल में फंसा लिया। आरोपी के पास से करीब 31 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई है। यह स्मैक सहारनपुर से खरीद कर लायी गई थी और विकास नगर में हसीबा नाम की महिला को पहुंचायी जानी थी।
थाना सहसपुर पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 19/05/2025 को चैकिंग के दौरान आदुवाला आम के बगीचे के पास से एक नशा तस्कर शहबाज़ को 104.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 – 111/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त शहबाज द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को वह मिर्जापुर सहारनपुर के रहने वाले जिशान नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर लाया था तथा जिसे वह कुंजा ग्रांट के रहने वाली हसीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भुरा, निवासी कुरैशी मोहल्ला कुंजा ग्रान्ट, विकासनगर को देने जा रहा था, जिसके साथ मिलकर अभियुक्त नशे के आदि व्यक्तियों को उक्त स्मैक को ऊँचे दामो में बेचता था। पुलिस अब वांछित जीशान निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर, उ0प्र0 और हसीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भुरा निवासी कुरैशी मोहल्ला, कुन्जाग्रान्ट, थाना विकासनगर की गिरफ्तारी में जुट गई है।