गगन नामदेव
एक दारोगा ने अपने साथी दारोगा के गाल पर तमाचा जड़ दिया। दारोगा ने यह काम नशे की हालत में किया। जिसके बाद उसके साथी दारोगा उसे सरकारी वाहन में बैठाकर मेडिकन कराने ले गए। घटना यूपी के मथुरा के सदर बाजार की है।
नशे में धुत दरोगा प्रवीण कुमार सड़क पर हंगाम कर रहे थे। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस दारोगा प्रवीण कुमार को समझाने लगी। लेकिन शराब के नशे में मदहोश प्रवीण कुमार ने दूसरे साथी दारोगा को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद थप्पड़ मारने का वीडियो वॉयरल हो गया। फिलहाल इस मामले में दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दारोगा ने दूसरे दारोगा के गाल पर दिया तमाचा, देंखे वीडियो



