भगवाधारी बुजुर्ग को दरोगा ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल




Listen to this article

नवीन चौहान.
भगवाधारी एक बुजुर्ग को दरोगा द्वारा थप्पड मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी है।

यह मामला सहारनपुर जनपद में नकुड़ के मोहल्ला चौधरियान का है।

यहां दो पड़ोसियों के बीच सीवर लाइन के गड्ढे को लेकर चल रहे विवाद में मौके पर गए दो दरोगा ने भगवाधारी बुजुर्ग के साथ जमकर गाली-गलौज की।

इसके बाद एक दरोगा ने बुजुर्ग को थप्पड़ मारने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी। किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का वीडियो सामने आने पर एसपी देहात को जांच सौंपी गई है। एसएसपी आकाश तोमर ने जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।