बड़ी खबर: यूपी में टीईटी का पेपर हुआ लीक, परीक्षा की गई निरस्त




नवीन चौहान
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक की आशंका के चलते आज हो रही परीक्षा को निरस्त कर दी गई है।

परीक्षा निरस्त एसटीएस की सूचना के बाद की गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पारियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ।

एसटीएफ ने इस मामले में मेरठ से तीन लोगों को उठाया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। उधर, मामले की जांच में एसटीएफ की टीम लग गई है।

यह परीक्षा आज यानि 28 नवंबर को दो पालियों में 2554 केंद्रों पर होनी थी। पहली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होने थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *