न्यूज 127.
पासपोर्अ को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि अगले पांच दिन तक ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर कोई काम नहीं होगा। इस दौरान जारी किए गए सभी अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किए जाएंगे। बताया गया कि रखरखाव के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है।
इस मामले में सरकार की ओर से कहा गया है कि पासपोर्ट आवेदनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल रखरखाव प्रकिया की वजह से अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान कोई नया अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं किया जा सकेगा। पहले से बुक किया गया अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जारी एक नोट में कहा गया है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त 2024, गुरुवार रात आठ बजे से 2 सितंबर, सोमवार सुबह छह बजे तक तकनीकी रखरखाव के लिए बंद रहेगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा। इसकी सूचना आवेदकों को समय से पहले ही दे दी जाएगी।