सभापति की नकल उतारने वाले TMC सांसद ने दिया ये बयान, PM ने की निंदा




Listen to this article

नवीन चौहान.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने इस घटना पर अब अपना बयान दिया है।

ये दिया बयान
अपने बयान में उन्होंने कहा कि नकल उतारना एक कला है। मेरे मन में सभापति के लिए पूरा सम्मान है। हमारा किसी को चोट पहुंचाने या दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
वहीं दूसर ओर इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह संसद सदन के बाहर का मामला था।

राहुल गांधी का बयान
वहीं, राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने इस मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देना चाहते।

पीएम ने की निंदा
राज्यसभा के सभापति की नकल उतारने वाले मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी निंदा की है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीफोन आया। उन्होंने कुछ सांसदों की कल संसद परिसर में घृणित नौटंकी पर बहुत दुख व्यक्त किया।