Anupam Kher: संकट मोचन के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर




Listen to this article

नवीन चौहान.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार की सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस पाठ में भी शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके परम शांति की प्राप्ति हुई और मंदिर में चल रहे पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया।

अनुपम खेर जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें देखकर लोगों की भीड़ लग गई। लोग उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब दिख रहे थे, कुछ लोग उनका आटोग्राफ लेने का भी प्रयास कर रहे थे। अनुपम खेर सभी से दिलखुश होकर मिले और उनका अभिवादन किया।

बता दें कि नवाह पाठ के तीसरे दिन मंगलवार को बालकांड के दोहे एवं चौपाई का ब्राह्मणों ने स्वर पाठ किया। प्रातः काल नवाह पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन कर पाठ का शुभारंभ किया। पाठ के अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।