कैब ड्राइवर से लूट के मामले में ट्रेनी दरोगा अरेस्ट, SHO व 2 दरोगा सस्पेंड




Listen to this article

न्यूज 127.
कैब ड्राइवर से लूट के मामले में नोएडा में तैनात एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि अमित मिश्रा ने अपने दो साथियों संग मिलकर एक कैब ड्राइवर से लूटपाट की।

सीपी की जांच के बाद इस मामले में FIR दर्ज हुई। इसी मामले में बिसरख थाने के SHO अरविंद सिंह, चौकी इंचार्ज गौर सिटी-1 सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र और सब इंस्पेक्टर मोहित को निलम्बित कर दिया है। जानकारी होने के बावजूद घटना छिपाने पर DCP सुनीति को हटाया गया है। शशि मोहन अवस्थी को चार्ज दे दिया गया है।