मेरठ में कोरोना संक्रमण से एक दिन में दो की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 11




Listen to this article

संजीव शर्मा
मेरठ। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इन दो मरीजों की मौत के बाद मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। जबकि अ​ब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 199 पहुंच गई है। शुक्रवार की सुबह भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ की मौत कोरोना संक्रमण से हुई जबकि दूसरी मौत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की हुई।
सीएमओ डॉ राजकुमार ने निजी अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाले मरीज की उम्र 45 वर्ष थी। वह कैलाशी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था, उसे डायबिटीज और लीवर संबंधी बीमारी थी। अस्पताल में उसका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, उसकी मौत के बाद सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें एक मरीज इस्लामाबाद क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दूसरा माधवपुरम का। दोनों के परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है, उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत होने से हड़कंप मचा है।