शराब में गंगाजल मिलाकर ​पी रहा यूपी पुलिस का सिपाही




Listen to this article


दीपक चौहान
यूपी पुलिस के जवान ने एक शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया और मां गंगा की गोद में बैठकर शराब का जाम गटकने लगा। जब फोटोग्राफर ने रोकने का प्रयास किया तो उनको ही उठाकर पटक दिया। जिसके बाद पूरे प्रकरण में हंगामा हो गया। पुलिस आरोपी जवान को नगर कोतवाली की रोड़ीबेलवाला चौकी लेकर आ गई।
पतित पावनी माँ गंगा हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। हिंदू धर्म के सभी लोग मां गंगा को अपनी मां समझकर पूजा करते है। तथा मां गंगा की सेवा में समर्पित रहते है। लेकिन दुस्साहस देखिए कि यूपी पुलिस का एक जवान अपनी मौज मस्ती की हनक में शराब में गंगाजल मिलाकर पी रहा है। हाथी वाले पुल के पास जब फोटोग्राफी कर रहे युवकों ने इसको पकड़ा तो इसने उस फोटोग्राफरों को उठाकर ही गंगा जी में फेंक दिया। मुश्किल से उस फोटोग्राफर ने अपनी जान बचाई। पूरा मामला फिलहाल रोड़ी बेलवाला चौकी में है। वरिष्ठ पत्रकार अवनीष प्रेमी ने इस घटना के बाद रोष व्यक्त किया और आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।