न्यूज 127
38वें नेशनल गेम्स के हॉकी मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 9—1 से करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम किया। उत्तराखंड की टीम पूरे मैच के दौरान बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा। उत्तराखंड के खिलाड़ी बॉल के पीछे दौड़ लगाते रहे। जबकि यूपी के खिलाड़ी गोल पर गोल दागते रहे।
रोशनाबाद के वंदना कटारिया स्टेडियम में 38वे नेशनल गेम्स के हॉकी मुकाबले में पुरूष वर्ग में यूपी और उत्तराखंड का मैच 3 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ। यूपी की टीम ने अपना दबदबा मैच के शुरूआत में ही बना लिया। जिसके बाद यूपी ने एक के बाद एक नौ गोल दागकर दर्शकों की तालियां बटोरी। जबकि उत्तराखंड की टीम एक गोल करने में कामयाब रही। पूरे मैच के दौरान उत्तराखंड की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। अंत में यह उत्तर प्रदेश ने 9—1 के अंतर से जीत लिया।
उत्तराखंड की पुरूष हॉकी टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन, यूपी ने 9-1 से बुरी तरह रौंधा


