न्यूज 127.
वक्फ संसोधन बिल देर रात राज्यसभा में पास हो गया। रात 2 बजकर 32 मिनट पर राज्यसभा में इसे पास किया गया। वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। इस बिल पर दोनों ही सदनों में लंबी चर्चा हुई।
राज्यसभा में करीब 13 घंटे की लंबी चर्चा के बाद रात ढ़ाई बजे राज्यसभा ने भी इस पर मुहर लगा दी। राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर फैसला ध्वनि मत से नहीं, बल्कि मत-विभाजन से किया गया। वोटिंग के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के पक्ष में 128 सांसदों और 95 सांसदों ने विपक्ष में मतदान किया। इसके साथ ही उच्च सदन से मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024’ भी पारित किया गया।
लोकसभा की तरह उच्च सदन ने भी विधेयक में विपक्ष के सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज कर दिए गए। विधेयक अब हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और सरकार की ओर से अधिसूचित होते ही कानून का रूप ले लेगा।