घर में चल रही थी शादी की बात, पंखे पर लटका मिला युवती का शव




Listen to this article

नवीन चौहान
जिस युवती की शादी की बात घर में चल रही थी उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर ही पंखे से लटका मिला। युवती के शव पर नजर पड़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना बरेली रोड स्थित अंबा विहार कालोनी की है। मूलतः अल्मोड़ा जिले के भनौली निवासी अमर सिंह बिष्ट का शहर के अंबा विहार कालोनी में घर है। अमर सिंह अपनी बेटी गायत्री (24) की शादी की बात कर रहा था। इसी बीच गायत्री का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गायत्री के पिता और भाई गांव गए हैं। दोपहर में उसने खाना खाया और अपने कमरे में चली गई। परिवार के लोगों को लगा कि वह सो रही है। लेकिन शाम को जब वह कमरे से बाहर नहीं आयी तो उसके कमरे में जाकर देखा, वहां वह पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस के मुताबिक कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।