उत्तरकाशी में युवती के साथ गैंगरेप, मुकदमा दर्ज




Listen to this article

उत्तरकाशी. क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवती से चार युवकों द्वारा सामुहिक दुराचार करने का मामले प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती और उसके परिजनों ने शनिवार को नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। उसके बाद पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक अभी फरार चल रहा है। एसपी ददनपाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात को एक युवती अपने दोस्त से मिलने गई थी। तभी चार युवक वहां पहुंचे और उन्होंने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरन उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती और उसके परिजनों ने शनिवार को नगर कोतवाली में चार युवकों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी। इस पर पुलिस ने चार युवकों पर मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों में अजय भट्ट, विजयशंकर, आशीष बिजल्वाण शामिल हैं। वहीं मनीष अवस्थी अभी भी फरार चल रहा है। एसपी ददनपाल ने बताया कि युवती का मेडिकल करवाया जा रहा है और वहीं मामले की सघन जांच की जा रही है।