किसान ने अपनी पत्नी, दो बेटियों और खुद को गोली मारकर की आत्महत्या




Listen to this article

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है ,जिसमें एक किसान ने आर्थिक तंगी और बैंक के कर्ज से तंग आकर अपनी पत्नी, दो बेटियों और खुद को गोली मार दी। जिसमें दोनों बेटियों और किसान की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरा मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेड़ी गांव की है। किसान जयवीर (40 साल)  ने देशी तमंचे से घटना को अंजाम दिया। दो बेटियों प्रियांशी(13 साल) और श्वेता (15 साल) को गोली मारकर हत्या की। शुक्रवार दोपहर को किसान ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक के भाई के अनुसार उस पर बैंकों का लाखों रुपए का कर्ज था। उसने मदद के लिए जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई थी लेकिन मदद ना मिलने पर किसान ने ऐसा कदम उठाया।इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। इस मामले पर जिला अधिकारियों ने जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। पुलिस तीनों मृतकों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।