नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गोवा की राज्यपाल मृदला सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर को गोवा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है और उन्हें शपथ लेने के 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा है। इससे पहले बीजेपी ने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था। पार्टी ने कुल 22 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया है।
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है। निर्दलीय विधायक की मांग रही थी कि यदि मनोहर पर्रिकर को सीएम का चेहरा बनाया जाता है तो वो बीजेपी का समर्थन कर सकते हैं। इसी के तहत रविवार (12 मार्च) शाम मनोहर पर्रिकर 21 विधायकों के साथ गवर्नर से मिल सरकार बनाने का दावा पेश करने गए थे।
गोवा बीजेपी ने एक प्रस्ताव पारित कर मनोहर पर्रिकर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने बीजेपी को समर्थन देने का एेलान किया है। 40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 13 और कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं। मनोहर पर्रिकर ने कहा, मुझमें भरोसा दिखने के लिए बीजेपी विधायकों का शुक्रिया। उन्होंने कहा, पार्टी ने हम पर भरोसा किया है हम उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे ।
इस चुनाव में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही छोटी पार्टियों के सहयोग से सरकार बनाने की जुगत में लग गई थीं। एमजीपी, जीएफपी और निर्दलीय ने 3-3 सीटें जीती थीं। इसलिए वह समर्थन देकर सरकार बनाने में एक अहम किरदार निभा सकते हैं।