टीम इंडिया टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार




Listen to this article

पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार 23 फरवरी को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को किसी खास टीम की तरह नहीं देख रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने दूसरी टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों से पहले तैयारी की है, वैसे ही हमारी टीम इस सीरीज के लिए भी तैयारी कर रही है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है।