शुरू किया मतदाता जागरूक अभियान, शपथ दिलाई




Listen to this article

हरिद्वार। भल्ला रोड विष्णु घाट व्यापार मण्डल के व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में ‘‘मतदान जागरूक अभियान’’ का शुभ आरम्भ किया। व्यापारियों ने स्थानीय नागरिकों को सुनिश्चित मतदान करने के लिए प्रेरित किया व शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय को सम्बोधित करते हुए महामंत्री हरिशंकर ने कहा कि भारत के संविधान मतदान के द्वारा देश के प्रत्येक नागरिकों को देश का भविष्य बचाने अधिकार सौंपता है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को संविधान प्रदत्त इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिये। केन्द्र का प्रदेश की सरकार बनाये जाने हेतु अपने दायित्यों का निर्वाहन जरूर करना चाहिए। क्योंकि यही उज्जवल भविष्य की ओर लेकर जाता है। संदीप शर्मा ने कहा कि पर्व को यज्ञ समझकर सभी नागरिकों को इसमें आहूति डालनी चाहिए तथा धर्म व सम्प्रदाय की मर्यादाओं से उठकर देश हित वा समाज हित के लिए योग्य प्रत्याशी का चयन करना जरूरी है। जल्द ही क्षेत्रों में लाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से विजय सहगल, नरेश, जोगेन्द्र अरोड़ा, प्रदीप, सुशील भसीन, सतपाल, मनीष, चतर सिंह, बालकृष्ण, रमेश, असीम, राजकुमार, सन्तोष, योगेन्द्र, जयवीर, महेश, रवि, अंकित, गुलाब, विशाल, रिंकू, पूनम, तनू, सोनी, रीता, उमा, शिवानी, डैजी, बिट्टू, पिंकी, डोली आदि शामिल रहे।