इटावा: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी रविवार सुबह मतदान किया। वोटिंग के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी की खुशहाली और विकास के लिए दिया वोट।’ मतदान के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा, विकास के लिए साइकिल को आगे बढ़ाना है। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के रूप में साइकिल को हाथ का साथ मिला है, अब साइकिल को हाथ का साथ मिला है तो ये और तेज चलेगी।’ पार्टी में भीतरघात के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘चुनाव में इसकी कोई गुंजाईश नहीं है।’ उन्होंने कहा, नेताजी ने पार्टी के लिए वोट मांगा है। सीएम ने कहा, ‘हमने भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।’
अपना वोट डालकर बोले सीएम अखिलेश विकास के लिए दिया वोट



