टोल टैक्स मांगने पर दरोगा ने टोलकर्मी को दिखाई पिस्टल




Listen to this article

न्यूज 127.

यूपी पुलिस के एक दरोगा ने टोल बूथ पर टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को अपनी पिस्टल दिखा दी। दरोगा का पिस्टल दिखाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर दरोगा को निलंबित कर इसकी जांच बैठा दी गई है।

जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के बहसूमा थाने में तैनात एक दरोगा ने मेरठ जाते समय रास्ते में स्थित एनएच-34 मेरठ-पौडी हाईवे टोल पर टोल कर्मी को उस वक्त पिस्टल दिखायी जब टोलकर्मी द्वारा गाड़ी पर फास्टैग न होने पर टोल टैक्स मांगा गया। यह पूरा मामला टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गया। टोलकर्मी ने पूरा प्रकरण टोल मैनेजर को बताया, जिसके बाद टोल मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पूरी घटना को देखा।

घटना का वीडियो वायरल होने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मवाना खुर्द टोल प्लाजा के टोल कर्मियों के साथ अभद्र व अशोभनीय व्यवहार करने का मामला संज्ञान में आने पर थाना बहसूमा पर तैनात उ0नि0 शुभम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जांच पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ द्वारा की जा रही है।