न्यूज 127.
एसएसपी ने जनपद की पूरी एसओजी और स्वाट टीम को भंग कर दिया है। सभी को लाइन हाजिर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने पूरी मेरठ स्वाट टीम को भंग करते हुए लाइन हाज़िर कर दिया है। उन्होंने जल्द ही नई टीम का गठन करने की बात कही है।
इसके अलावा एसएसपी ने थानेदार और कई चौकी इंचार्ज भी बदले हैं। इंस्पेक्टर सदर बाज़ार मुनेश कुमार शर्मा को बनाया गया है। नरेश कुमार को SSI लोहियानगर बनाया गया है। शशांक द्विवेदी SSI थाना सरधना भेजे गए हैं। पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज राहुल यादव को बनाया गया है।

