न्यूज 127.
भाजपा ने देहरादून समेत पांच अन्य नगर निगम मेयर प्रत्याशी की सूची जारी कर दी है। देहरादून में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को बनाया गया है। ऋषिकेश में शम्भू पासवान और रूड़की में अनीता देवी को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। हल्द्वानपी में गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर में दीपक बाली को भाजपा ने अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है।

