भाजपा-कांग्रेस समेत मेयर पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के ​लिए भाजपा और कांग्रेस समेत सात प्रत्याशियों ने मेयर पद के लिए नामांकन किया। भाजपा से किरन जैसल ने नामांकन किया जबकि कांग्रेस से अमरेश देवी ने नामांकन किया।

आम आदमी पार्टी से शिप्रा सैनी और अंजू सैनी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया। बहुजन समाज पार्टी से उस्माना ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। कांग्रेस से अमरेश के अलावा अंजू रानी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। एक पर्चा निर्दलीय अफरोजा ने दाखिल किया।