एचआरडीए ने जयदीप वालिया के अवैध निर्माण को किया सील, हड़कंप मचा




Listen to this article

न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशन पर प्राधिकरण की टीम ने जमालपुर कलां में जयदीप वालिया के अवैध निर्माण को सील कर दिया है। जिसके बाद से अवैध करने वाले भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माण करने वाले भवनों पर कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम जमालपुर कलां में जयदीप वालिया के अवैध निर्माण स्थल पर पहुंची। जहां अवैध निर्माण जारी था। प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की।