किरण जैसल ने किया पार्षद प्रत्याशी विनीत चौहान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन




Listen to this article

न्यूज 127. कार्तिक.
नगर निगम हरिद्वार वार्ड नंबर 59 सीतापुर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनीत चौहान के कार्यालय का उद्घाटन मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि विकास यदि कोई करा सकता है तो केवल भाजपा पार्टी ही करा सकती है। इ​सलिए शहरी क्षेत्र का वि​कास होने के ​लिए नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाली 23 जनवरी को भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता अपना आशीर्वाद देगी। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वह शहर के विकास में नए आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगी।