नवीन चौहान
हरिद्वार। बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुये एक होटल मालिक को सरेराह धमकाकर चेन, अंगूठी व मोबाइल लूट लिया। तीनों बदमाश एक स्कूटी वाहन पर सवार होकर आये। लूट की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है। घटना कनखल क्षेत्र की है।
कनखल सिंहद्वार स्थित होटल गंगतरंग के मालिक आदित्य वर्द्धन 21 जनवरी की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे अपने होटल से बाहर निकलकर टहलने के लिये सिंहद्वार पुल पर पहुंचे। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनको घेर लिया। बदमाशों ने उनको डरा धमकाकर हाथों की अंगूठी, गले से सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश फरार हो गये। होटल मालिक ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। कनखल कार्यवाहक एसओ डीपी काला ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।