न्यूज 127.
हरिद्वार नगर निगम में भाजपा ने दो वार्ड जीत लिए हैं। वार्ड 1 से भाजपा के आकाश भाटी ने जीत दर्ज की है। जबकि वार्ड 2 से भाजपा की ही सुनीता देवी ने जीत दर्ज की है। आकाश भाटी ने 400 वोट से जीत दर्ज की है। जबकि सुनीता वर्मा ने करीब 200 वोटों से जीत दर्ज की है। शुरूआती नतीजों में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है।

हरिद्वार के भल्ला कालेज में बनाए गए हरिद्वार नगर निगम के मतगणना केंद्र में मतगणना का काम शुरू हो गया है। मतगणना के लिए सुबह सभी मतपेटियों को सुरक्षा और कैमरों की निगरानी के बीच स्ट्रांग रूम से निकालकर मतगणना टेबल तक लाया गया।इस दौरान विभिन्न पार्टी प्रत्याशी और और उनके अभिकर्ता भी मौजूद रहे।