जल्द डिजिटल होगा उत्तराखण्ड, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

news127.com ब्यूरो नई दिल्ली। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने उत्तराखंड में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिये केंद्र सरकार से धन की मांग की है। इसके अतिरिक्त कई आवश्यक टेक्नोलॉजी की डिमांड भी की गई है। उत्तराखंड में डिजीटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिये मदन कौशिक नई दिल्ली में भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित कांफ्रेंस ऑफ आईटी मिनिस्टर्स एंड आईटी सेक्रेटरीज बैठक में प्रतिभाग किया।


नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य एक हाई-टेक स्टेट है। सरकार निरन्तर ई-गवर्नेंस प्रोग्राम और डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देकर लोगों को जागरूक कर रही है और यहां नवीन टेक्नोलॉजी पर आधारित डाटा सेंटर जल्द ही स्थापित होने की सम्भावना है। इसके अतिरिक्त दूरस्थ क्षेत्रों में संचार व्यवस्था के लिये एरोस्टेटे बैलून तकनीक के विस्तृत प्रयोग पर भी चर्चा की। उत्तराखण्ड राज्य पर डिजीटल पेमेंट, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, गवर्मेंट ई-मार्केट प्लेस और कॉमन सर्विस सेंटर और इससे उत्पन्न रोजगार एवं आर्थिक प्रगति विषय पर चर्चा की गई।