नाबालिग को जबरन उठाकर किया गैंगरेप, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

न्यूज127। एक नाबालिग किशोरी को जबरन घर से उठाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की सूचना पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर यह जानकारी दी है। घटना यूपी के शामली स्थित एक गांव की है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को सोमवार को अगवा कर लिया गया और नजदीक के खेतों में ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी। पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) से संबंधित धाराओं और यौन अपराध व बच्चों की सुरक्षा कानून (पोक्सो) के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।