न्यूज 127.
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए दो बाइक सवार घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाकर डॉ नरेश चौधरी ने सराहनीय कार्य किया। घायलों में एक की हालत अधिक गंभीर है, उसके सिर में चोट बतायी गई है। हरिद्वार में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स रेफर किया गया है।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं इंडियन रेडक्रास के सचिव डॉ. नरेश चौधरी ध्रुव अस्पताल श्यामपुर कांगडी से वापस अपने घर हरिद्वार आ रहे थे कि तभी श्यामपुर कांगड़ी के पास हाईवे पर एक एक्सीडेंट से घायल बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था। डॉ. नरेश चौधरी ने अपने वाहन को रोककर उसका चिकित्सीय परीक्षण किया तो परीक्षण में पता चला कि उक्त व्यक्ति के सिर पर अंदरुनी चोटें महसूस हो रही है। डॉ. नरेश चौधरी ने बिना समय गवायें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति एवं उसके साथ दूसरे मामूली रूप से घायल व्यक्ति को अपने वाहन में बैठाकर उनको तुरन्त जिला चिकित्सालय हरिद्वार में आकस्मिक कक्ष में पहुंचाया।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल बिजेन्द्र पुत्र सोमपाल (48) निवासी टांडा साववाला निकट नजीबाबाद जिला बिजनौर का प्राथमिक उपचार कराकर एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश के लिये रैफर कराया और उसके घर सूचना देकर एम्स चिकित्सालय के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दूसरे घायल व्यक्ति सोनू पुत्र मनोहर सिंह (35) का भी प्राथमिक उपचार कराकर एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश गंभीर रूप से घायल बिजेन्द्र के साथ ही भेजने की व्यवस्था करायी।
घायल सोनू ने डॉ. नरेश चौधरी को बताया कि हम दोनों मोटर साईकिल से नजीबाबाद से हरिद्वार काम के सिलसिले में जा रहे थे तभी श्यामपुर के पास कोई अज्ञात वाहन सामने से टक्कर मारकर भाग गया। उक्त सराहनीय सेवा के लिये जिसको भी मालूम हुआ वह डॉ. नरेश चौधरी की सराहना कर रहा है।