न्यूज 127.
गुरुकुल में सोमवार को हुए बड़े फेरबदल को लेकर कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन बिना किसी आदेश के जबरदस्ती गुरुकुल में कब्जा करा रहा है। जिस व्यक्ति को कार्य मुक्त कर दिया गया उसके पुलिस कुर्सी पर बैठा रही है। कर्मचारियों को बाहर रोककर कुलपति कार्यालय पर कब्जा करा दिया गया है, जो पूरी तरह गलत है।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक का कहना है कि जिन लोगों को कुलपति और कुलसचिव की कुर्सी पर बैठाया गया उनके पास सरकार का कोई आदेश नहीं है, फिर क्यों पुलिस प्रशासन एक तरफा उन्हें कुर्सी पर बैठा रही है। कहा कि लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है। कर्मचारियों के पेट पर लात मारी जा रही है। अध्यक्ष ने कहा कि पद से मुक्त किये गए सुनील कुमार को ऐसा क्या लालच है जो वह अपने मूल पद पर कार्य न करते हुए गुरुकुल के कुलसचिव बने रहना चाहते हैं। कहा कि कर्मचारी संस्था को खुर्दबुर्द नहीं होने देंगे। हम पूरे मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं दूसरी ओर गुरुकुल कांगड़ी विवि परिसर में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
gurukul kangri: सभा के दबाव में पुलिस जबरन करा रही कब्जा: कर्मचारी




