मनसा देवी हादसे में आठ की मौत, सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा




Listen to this article

न्यूज 127.
मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ में आठ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई ज​बकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मृतकों को यहां से सरकारी मदद के साथ उनके परिजनों के साथ मूल निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
वहीं दूसरी ओर इस मामले में हरकी पैडी चौकी प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर घटना की मजिस्ट्रीयल जांच उप जिलाधिकारी हरिद्वार को दी गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जांच अधिकारी से पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन के अंदर मांगी गई है। साथ ही यह भी निर्देश दिये है कि रिपोर्ट में यह आख्या भी दी जाए कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं। वहीं दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए यूपी के श्रद्धालुओं के परिजनों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी मृतक के परिजनों को पांच पांच लाख और घायलों को एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।