शासन ने तत्काल प्रभाव से जारी किए आदेश
न्यूज127
उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी विकासखंड अंतर्गत धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद उत्तराखंड शासन ने राहत व पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से संचालित करने हेतु तात्कालिक निर्णय लेते हुए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है।
जिनके नाम निम्नलिखित हैं:
- अभिषेक रुहेला (IAS-2015)
- मेहरबान सिंह बिष्ट (IAS-2016)
- गौरव कुमार (IAS-2017)
यह तीनों अधिकारी आपसी समन्वय के साथ ज़िला प्रशासन के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों को अंजाम देंगे। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधिकारी अविलंब उत्तरकाशी जनपद के लिए प्रस्थान करें और धराली सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें।
इस संबंध में आदेश उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा जारी किए गए हैं। आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्यपाल सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग सहित सभी संबंधित कार्यालयों को आवश्यक त्वरित कार्रवाई हेतु प्रेषित की जा चुकी है।