“मानकों का पालन ही उपभोक्ता की सुरक्षा की गारंटी है” – सरिता त्रिपाठी
हरिद्वार
विश्व मानक दिवस के अवसर पर धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर में मानक महोत्सव जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने मानकों की गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप तैयार किए गए मॉडल का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण कर सभी को आकर्षित किया।

मानक प्रचार अधिकारी ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानक प्रचार अधिकारी सरिता त्रिपाठी ने रीबन काटकर आयोजन का शुभारंभ किया। डिजिटल बोर्ड पर मानकों के अनुरूप उत्पादों की गुणवत्ता का लाइव प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के निदेशक मुकुल चौहान और प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

“मानकों से बनता है सुरक्षित समाज”
मुख्य अतिथि सरिता त्रिपाठी ने संबोधन में कहा – “बीआईएस मानकों का पालन केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह उपभोक्ता की सुरक्षा और विश्वास की गारंटी है। यदि हर नागरिक मानकों के अनुरूप उत्पादों का उपयोग करेगा तो समाज अधिक सुरक्षित और जागरूक बनेगा।”
उन्होंने विद्यार्थियों को बीआईएस का इतिहास, प्रमुख सिद्धांत और इसके रोज़मर्रा की जिंदगी में महत्व के बारे में सरल व रोचक तरीके से जानकारी दी।
विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियाँ
बच्चों ने अनुशासन और स्वास्थ्य का परिचय देते हुए आकर्षक योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इसके बाद उत्तराखंड का एक मधुर सांस्कृतिक गीत गाकर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।
उपभोक्ता सुरक्षा पर खास जानकारी
एक सशक्त पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से गोल्ड हॉलमार्किंग और HUID नंबर की जानकारी दी गई। छात्रों ने बताया कि कैसे उपभोक्ता रोज़मर्रा की चीज़ों – जैसे हेलमेट और घरेलू उपकरण – खरीदते समय बीआईएस पंजीकरण देखकर खुद को धोखाधड़ी से बचा सकते हैं।
अभिभावकों ने इस जानकारी को बेहद उपयोगी और व्यावहारिक बताया।
निदेशक मुकुल चौहान
धूम सिंह मेमोरियल स्कूल के चेयरमैन मुकुल चौहान ने कहा कि मानकों की गुणवत्ता और उपभोक्ताओं में जागरूकता दोनों बहुत जरूरी है। बाजार में ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते है। तथा ग्राहकों को मानकों के अनुरूप सामान मिल सकता है।
सुगठित संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन सुश्री आकांक्षा और गौरव ने प्रभावशाली ढंग से किया। अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सभी अभिभावक और अतिथि गुणवत्ता मानकों के प्रति नई जागरूकता और महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ लौटे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समन्वयक दीपक भारद्धाज ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।