नवीन चौहान,
हरिद्वार। नगर कोतवाली में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के हाथों में हथकड़ी पहनाई गई। ये हथकड़ी जिलाधिकारी दीपक रावत और एसपी सिटी ममता वोहरा के सामने पहनाई गई। हथकड़ी को पहनाने की वजह कोई अपराध नहीं था। बल्कि एक डेमो था जो डीएम दीपक रावत को दिखाया जा रहा था कि किस तरह पुलिस अपराधियों को हथकड़ी पहनाती है। हथकड़ी को बाकायदा लॉक किया जाता है जबकि हथकड़ी का दूसरा सिरा पुलिस के मजबूत हाथों में होता है। जिससे अपराधी पुलिस की मजबूत पकड़ से छूटकर नहीं भाग सकता है। ये डेमो नगर कोतवाली में हुआ।
जिलाधिकारी दीपक रावत शनिवार को नगर कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बड़ी ही बारीकी से पुलिस के अपराध संबंधी रिकार्ड रजिस्ट्ररों की पड़ताल की। मालखाने के रिकार्ड रूप के रजिस्ट्ररों को खंगाला। असहले व कारतूस तक की जांच की। निरीक्षण के दौरान डीएम दीपक रावत ने एक पुलिस कांस्टेबल से शहर में दंगा होने की स्थिति में निबटने के लिये पहला जरूरी कदम क्या उठाया जाना चाहिये इस बात की जानकारी तक ली। इसके बाद उन्होंने अपराधियों को किस तरह हथकड़ी पहनाई जाती है इस बात की जानकारी ली। अपराधी को हथकड़ी पहनाने का डेमो दिखाने के लिये एक कांस्टेबल के हाथों में हथकड़ी लगाई गई। बाकायदा लॉक तक किया गया। पुलिस के द्वारा हथकड़ी की मजबूत पकड़ देखकर जिलाधिकारी दीपक रावत के चेहरे पर मुस्कराहट दिखाई दी। वही उन्होंने कारतूसों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। बताते चले कि काफी अरसे बाद हरिद्वार के किसी जिलाधिकारी ने नगर कोतवाली में पहुंचकर निरीक्षण किया है। डीएम दीपक रावत ने पुलिस के कार्यो पर संतुष्टि जताई वहीं नगर कोतवाली को और खूबसूरत बनाने के लिये कुछ सुझाव भी दिये है।