नवीन चौहान, हरिद्वार। स्कूली छात्रों को चरस बेचने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग दोनां आरोपियों के कब्जे से एक किलो चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पथरी थाने का है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए काम कर रही है। पुलिस स्कूलों के बाहर और दुकानों पर चेकिंग कर रही है। स्कूली छात्रों को नशे की लत से दूर रहने के लिये जागरूक कर रही है। एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन कराते हुये जनपद के सभी क्षे़त्राधिकारियों ने थानों पुलिस को अलर्ट किया हुआ है। चरस तस्करों को पकड़ने के मुखबिर तंत्र को लगाया गया है। इसी मामले में लक्सर क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीओ लक्सर चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि फेरूपुर चौकी प्रभारी ओमकांत भूषण, उप निरीक्षक प्रकाश राणा धारीवाला गांव के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनको दो संदिग्ध व्यक्तियों के चरस लेकर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा दिया। पुलिस टीम को माइन स्टोन के पास से दो व्यक्ति दिखाई दिये। पुलिस को देखते ही दोनों लोगों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये दोनों को दबोच लिया। दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब एक किलो चरस बरामद हुई। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम महेन्द्र पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम धारीवाला थाना पथरी से छह सौ ग्राम व रवि पुत्र राजकुमार निवासी धारीवाला थाना पथरी से चार सौ ग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख बताई गई है। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि स्कूली छात्रों को चरस की ब्रिकी करते थे।
स्कूली छात्रों को चरस बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर



