नवीन चौहान,
हरिद्वार। अम्बेडकर पार्क टिबड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहिताश एवं व्यवस्थापक शेर सिंह रावत व समाजसेवी एवं मोतीराम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। टिबड़ी क्षेत्र के गरीब असहाय निर्धन परिवारों के लोगों से बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि रोहिताश ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को संस्कारवान बनाती है। शिक्षित बच्चे ही राष्ट्र की उन्नति कर सकते है। उन्होंने कहा कि मलीन बस्तियों व झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जायेगा। शेर सिंह रावत ने कहा कि इस गोष्ठी का आयोजन बच्चों को शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिये किया गया है। बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया गया। हमारा प्रयास है कि निर्धन परिवारों के बच्चे भी अवश्य शिक्षा ग्रहण करे और समाज की मुख्य धारा में जुड़े। उन्होंने कहा कि आज भी भावी पीढ़ी ही देश निर्माण में अपनी भूमिकायें निभा सकती है।
शिक्षित समाज से ही राष्ट्र निर्माण होता है। हमें बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिये। शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामप्रकाश सिंह एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नरेश चौहान, शिक्षिका कमलेश विल्सन ने कहा कि ऐसी गोष्ठियां अवश्य होनी चाहिये शहर भर में शिक्षा के प्रति जनजागरूकता जरूरी है। साथ ही सरकारों को भी शिक्षा के प्रति अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये। शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। सरस्वती विद्या मंदिर एवं अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान अपनी भूमिकायें लगातार निभाता चला आ रहा है। शिक्षा के मंदिर में बच्चों के उज्जवल भविष्य को बनाया जाता है। संगोष्ठी में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। खुशी ने दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा, बंशी बाजेगी, राधा नाचेगी गाने पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कमलेश विल्सन, संजू, गीता, मोहिनी, शालिनी, निष्ठा, रोली, लता, ज्योति, ममता, गंगाप्रसाद, सूर्यप्रकाश, विनोद ध्यानी, ऋषिपाल, प्रदीप, जितेन्द्र, संजय, राजेश, राज आदि उपस्थित थे।